आज है छोटी दिवाली,शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश भेजें ताकि उन पर भी माता लक्ष्मी की कृपा
विश्व प्रसिद्ध दिवाली के त्योहार का प्रारंभ धनतेरस से हो गया है। आज दिवाली का दूसरा दिन है, जिसे छोटी दिवाली के नाम से जाना जाता है। इस दिन शाम के समय में यम के लिए दीपक जलाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इससे परिवार के सदस्यों की अकाल मृत्यु से रक्षा होती है। धनतेरस के बाद छोटी दिवाली पर भी लोग दिवाली उत्सव और गणेश जी एवं माता लक्ष्मी की पूजा के लिए खरीदारी करते हैं। आज छोटी दिवाली के अवसर पर आप भी अपने मित्रों, परिजनों और शुभचिंतकों को शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश भेजें, ताकि उन पर भी माता लक्ष्मी की कृपा हो। उनके जीवन में भी धन, वैभव और समृद्धि का आगमन हो।
छोटी दिवाली 2021 की शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश
1- छोटी दिवाली का दिन है खास
माता महालक्ष्मी को रिझा लो आज
प्रसन्न होकर धन देंगी
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी
हैप्पी छोटी दिवाली 2021
2- कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा
और गणेश जी के आशीर्वाद से,
मंगलमय हो आपका आने वाला साल,
प्रसन्नता और उल्लास से मनाएं छोटी दिवाली,
Happy Choti Diwali 2021
3- आपके लिए लाए खुशियां हजार,
मुबारक हो आपको छोटी दिवाली का त्योहार।
Happy Choti Diwali 2021
4- नरकासुर का किया उद्धार,
तभी कहलाए पालनहार,
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार,
हमें बचाता नरक से हर बार।
हैप्पी छोटी दिवाली 2021
5- आज पूजा से भरी है थाली,
चारो ओर है खुशहाली,
आओ मिलके मनाएं यह दिन,
आज है छोटी दिवाली।
छोटी दिवाली 2021 की हार्दिक बधाई।
6- अच्छाई की बुराई पर विजय हो,
हर जगह बस आप ही की जय हो,
छोटी दिवाली धूमधाम से मनाएं,
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
Happy Choti Diwali 2021
7- दीपावली का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
आपको और आपके पूरे परिवार को
छोटी दिवाली 2021 की कोटि कोटि बधाई!
8- हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाओ,
जीवन में नई खुशियां लाओ,
सब दुःख दर्द भूलकर अपना,
तुम सबको गले लगाओ।
Happy Choti Diwali 2021
9- धनतेरस के दूसरे दिन आज है छोटी दिवाली,
सुख और सम्पदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं,
भूल कर भी आपके जीवन में,
कभी दुःख ना आने पाए,
हैप्पी छोटी दिवाली 2021!
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601