National

आज से ओडिशा और आंध्र प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रपति 19 से 22 फरवरी तक यहां अपने चार दिवसीय दौरे पर होंगे। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन द्वारा शुक्रवार को दी गई, जिसमें बताया गया कि राष्ट्रपति 20 फरवरी को पुरी में होंगे, जहां पर वह गौड़ीय मठ और मिशन के संस्थापक श्रीमद् भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती के तीन साल लंबे समारोह का उद्घाटन करेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की विशेष यात्रा

ओडिशा और आंध्र प्रदेश की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की चार दिवसीय यात्रा बेहद खास होने वाली है। राष्ट्रपति 20 फरवरी को श्रीमद् भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती के समारोह का उद्घाटन करेंगे, तो वहीं 21 फरवरी को राष्ट्रपति विशाखापत्तनम में फ्लीट रिव्यू और फ्लाईपास्ट देखेंगे। राष्ट्रपति सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर के रूप में ‘राष्ट्रपति के बेड़े की समीक्षा’ के हिस्से के रूप में अपने कार्यकाल में एक बार भारतीय नौसेना बेड़े की समीक्षा करते हैं। 

Related Articles

Back to top button