आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अल्मा मातेर के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…
प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया...
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अल्मा मातेर डे कम डे बोर्डिंग स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नेपच्यून, प्लूटो, यूरेनस और सैटर्न हाउस के प्रतिभागियों ने भाग लिया l
बरेली : “प्लेइंग इन द प्ले ग्राउंड वर्सेस प्लेइंग ऑन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस विषय पर कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखे जिसमें पक्ष में नेपच्यून हाउस के अभिनव राज और विपक्ष में शौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में सैटर्न हाउस के आदित्य और काव्यl ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l
कक्षा सात व आठ के विद्यार्थियों के लिए दिए गए विषय फॉलो योर ड्रीम्स वर्सेस फॉलो योर करियर सक्सेस अकॉर्डिंग टू द सोसाइटी में नेपच्यून हाउस के जिष्णु बनर्जी पक्ष में प्रथम व सैटर्न हाउस की कनन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा विपक्ष में सैटर्न हाउस की शिल्पा भारद्वाज ने प्रथम व नेप्चून हाउस की मनकीरत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
इस अवसर पर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी श्रोता के रूप में रहे विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया है तथा अन्य सभी प्रतिभागियों का मनोबल को भी बढ़ाया कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 की अनन्या और पवन ने सुश्री कनीज फातिमा के संरक्षण में किया कार्यक्रम में जज के रूप में उपस्थित श्री सुनील अरोड़ा एवं सुश्री संध्या अग्रवाल ने भी बच्चों को अपने अनुभव के आधार पर मार्गदर्शन दिए I
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601