National

अब देशभर में घटता जा रहा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में 16,051 नए मामले आए सामने…

कोरोना संक्रमण अब देशभर में घटता जा रहा है और इससे ठीक होने वालों की संख्या भी अब तेजी से बढ़ रही है। अब ज्यादातर राज्यों में कोरोना मामलें न के बराबर बचे हैं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा आज जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,051 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज 3,917 कम केस आए हैं। हालांकि आज पोजिटिविटी दर में थोड़ा इजाफा देखने को मिला है। पोजिटिविटी दर अब 1.93 फीसद पर आ गई है। कल पोजिटिविटी दर 1.68 फीसद दर्ज की गई थी। वहीं एक्टिव केस भी अब घटकर 2,02,131 हो गए हैं।

मौत के आंकड़ों में भारी गिरावट

कई दिनों से कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के अनुसार मौत के आंकड़ों में उतनी कमी देखने को नहीं मिल रही थी। लेकिन आज कोरोना से हुई मौत के मामलों में कल के मुकाबले भारी कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में 206 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। बता दें कि कल 673 लोगों की मौत हुई थी। देश में अब कुल मौतों का आंकड़ा 5,12,109 पहुंच गया है। कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो इसमें भी इजाफा देखने को मिला है। 24 घंटे में 37,901 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। अब देश में कुल 4,21,24,284 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

कल 8,31,087 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

कोरोना के मामलों में कमी के बावजूद सरकार ने टेस्टिंग में कमी नहीं की है। इसी के चलते कोरोना ट्रेसिंग में सरकार को सफलता मिल रही है। जानकारी के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 8,31,087 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कल तक कुल 76,01,46,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services