Uttar Pradesh

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र जारी…

भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र जारी...

बरेली : शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर आज कोविड- 19 और निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र जारी किया गया ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के० बी० त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, उत्तर प्रदेश की सात करोड़ युवा आबादी को उज्जवल और सुरक्षित भविष्य प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है  क्षमता से भरपूर यह युवा हमारे देश का भविष्य है । साल देश के नेताओं ने और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पिछले 1 वर्ष के दौरान पूरे प्रदेश के युवाओं से बातचीत करी समस्याओं, परेशानियों को समझने की कोशिश करी और उसके बाद यह घोषणा पत्र जारी किया गया कांग्रेस पार्टी का विश्वास है कि प्रगति की बुनियाद शिक्षा में है इसलिए हम प्रतिज्ञा करते हैं कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के लिए बजट में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी जी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र जारी किया ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा जी युवाओं की शक्ति ,उनकी आजादी ,आत्म अभिव्यक्ति, जुनून ,उत्साह ,ऊर्जा और दृढ़ संकल्प किसी भी राष्ट्र की उन्नति के लिए प्रेरक शक्ति का काम करते हैं काग्रेस पार्टी ऐसा वातावरण तैयार करने की प्रतिज्ञा लेती है कि जो उत्तर प्रदेश के लाखों युवा आशा भरी उम्मीद से अपने भविष्य को देखते हैं उनके सपने साकार हो उत्तर प्रदेश के करोड़ों युवाओं का भरोसा बहाल करने और उनके भविष्य को उज्जवल, सशक्त बनाने की कांग्रेस प्रतिज्ञा लेती है उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सत्ता आने पर भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला महासचिव कमर गनी, युवा  कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप चौधरी, इश्तियाक रजा आदि कांग्रेसी जन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button