National

अंतरिक्ष में पहली बार पार्कर सोलर प्रोब ने ली शुक्र ग्रह की तस्वीरें…..

अंतिरक्ष की दुनिया में अद्भुत नजारा देखने को मिला है। पहली बार शुक्र ग्रह की साफ तस्वीरें सामने आई हैं। नासा (NASA) के पार्कर सोलर प्रोब (Parker Solar probe) ने पहली बार शुक्र की तस्वीरों को कैद किया है। वैज्ञानिकों ने कई बार की मेहनत के बाद पार्कर सोलर प्रोब ये तस्वीरें ली हैं। पार्कर सोलर प्रोब को भी इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

शुक्र ग्रह की इस तस्वीर में ग्रह के मैदानी क्षेत्र, ऊंचाई वाले इलाके वगैरह स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। पार्कर सोलर प्रोब को तस्वीरों के लिए शुक्र ग्रह के चक्कर लगाने पड़े। पार्कर सोलर प्रोब ने इन तस्वीरों के लिए दो फ्लाइबाइज के दौरान अपने वाइड फील्ड इमेजर और डब्ल्यूआइएसपीआर का इस्‍तेमाल किया।

ब्रायन वुड ने एक बयान में कहा, ‘शुक्र आकाश में तीसरी सबसे चमकीली चीज है, लेकिन हमें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी कि सतह कैसी दिखती है, क्योंकि इसका वातावरण बहुत घना था।’ बता दें कि वुड नए अध्ययन के प्रमुख लेखक हैं और वाशिंगटन डीसी में नौसेना अनुसंधान प्रयोगशाला में भौतिक विज्ञानी हैं। ब्रायन वुड ने कहा कि अब हम अंतरिक्ष से पहली बार शुक्र की सतह को देख पा रहे हैं।

863.33 फारेनहाइट है तापमान

इन तस्वीरों से शुक्र की विविध स्थलाकृति का पता चलता है। डेटा इस बात की पुष्टि भी करते हैं कि शुक्र ग्रह की सतह पर तापमान 863.33 फारेनहाइट है। वैज्ञानिकों का मानना है कि ये तस्वीरें भूविज्ञान और खनिज संरचना को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेंगी। साथ ही वैज्ञानिक शुक्र पर जीवन की संभावनाओं का भी पता लगाएंगे।

Related Articles

Back to top button