सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीनियर्स और जूनियर्स के बीच संघर्ष
सहारनपुर के सरसावा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में गुरुवार सुबह वॉलीबॉल खेलने को लेकर जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच में संघर्ष हो गया, हाथापाई में जूनियर बैंच के चौधरी शोएब और वारिस पंवार घायल हो गए।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है, पुलिस मौके पर पहुंची है। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है। 2019 बैच के वारिस पंवार ने बताया कि 2018 बैच के सीनियर्स उनके साथ रैगिंग का व्यवहार कर रहे हैं। संघर्ष में आकिब चौधरी और शोएब घायल हो गए हैं। थानाध्यक्ष सरसावा धर्मेंद्र का कहना है कि छात्रों के दो गुटों के बीच लड़ाई हुई है। जांच की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा अरविंद त्रिवेदी का कहना है कि रैगिंग का कोई मामला नहीं है, यह 2018-2019 बैच के बीच का मामला भी नहीं है। कई बेंच के छात्र ग्राउंड में वॉलीवाल खेल रहे थे। तभी झगड़ा हुआ है। यह सभी मेरे पास आये थे, बात नहीं बनने पर मैने इस मामले को पुलिस के हवाले कर दिया है। अब पुलिस जांच कर रही है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601