सर्दी से जल्द मिल सकती है राहत, बंगाल में बढ़ा पारा
सर्दी से जल्द मिल सकती है राहत, बंगाल में बढ़ा पारा
महानगर कोलकाता समेत पूरे राज्य में पारा चढ़ने लगा है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से आज यानी गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि, कोलकाता के तापमान में 24 घंटे के दौरान तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक दिन पहले जहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब था, वो अब बढ़कर 16.3 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।
इसकी वजह से ठंड तो बरकरार है लेकिन, मौसम विभाग का कहना है कि, अगले हफ्ते से धीरे-धीरे ठंड भी कम होने लगेगी। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में हालांकि अभी भी ठंड से राहत नहीं है क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र है। आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल में दिसंबर महीने के मध्य से जनवरी के दूसरे हफ्ते तक ही ठंड पड़ती है। इसके बाद से पश्चिम बंगाल में धीरे-धीरे ठंड कम होने लगती है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601