सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने की नार्को टेस्ट करवाने की मांग
देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक से भरी कार और मनसुख हिरेन मौत के मामले में एनआईए ने बीते शनिवार को सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया है। अब इन सभी के बीच बीजेपी ने सचिन वाजे का नार्को टेस्ट करवाने की भी मांग की है। जी दरअसल हाल ही में बीजेपी नेता राम कदम ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र भेजा है। खबरों के अनुसार उन्होंने पत्र में सचिन वाजे के नार्को टेस्ट की मांग की है। आप सभी जानते ही होंगे महाराष्ट्र के विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बीजेपी ने मनसुख हिरेन मामले में लगातार सचिन वाजे के गिरफ्तारी की मांग की गई थी। लेकिन गिरफ्तारी की मांग नहीं मानी गई।
अब बीजेपी ने दावा किया है कि, ‘सचिन वाजे जांच में रुकावट ला सकते हैं। इसलिए सचिन वाजे की नार्को टेस्ट करवा कर जल्द से जल्द यह मामला साफ किया जाए।’ जी दरअसल राम कदम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है, ‘आपको किस बात का डर है। अगर छिपाने को कुछ नहीं है तो सचिन वाजे की नार्को टेस्ट होनी चाहिए। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।’ इसी के साथ ही राम कदम ने लिखा है, ‘सरकार को डर है कि अगर सचिन वाजे का मामला सबके सामने आ गया तो सरकार के कई बड़े अधिकारियों और मंत्रियों के नाम सामने आएंगे। इसी डर से तमाम सबूतों के बावजूद सरकार पत्रकार परिषद लेकर सचिन वाजे का समर्थन कर रही है।’
आगे उन्होंने लिखा है- ‘सरकार को डर है कि मामले की जांच हुई तो उनकी सरकार पर आंच जरूर आएगी। इसलिए पोस्टमार्टम से पहले ही सरकार ने मनसुख हिरेन मामले को आत्महत्या घोषित कर दिया।’ इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा है, ‘हम मांग करते हैं कि इस केस से जुड़े सभी आरोपियों की नार्को टेस्ट होनी चाहिए ताकि केस के पीछे पर छुपे सभी चेहरे दुनिया के सामने आ सके।’
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601