रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ियां…
यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
बरेली, 20 मार्च 2021: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का अवधि विस्तार निम्न अनुसार किया जायेगा। इनमें कुछ गाड़ियों की कोच संरचना पूर्ववत रहेगी। इन गाड़ियों का दिन, समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा। इन सभी गाड़ियों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
– हावड़ा से प्रतिदिन चलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया जायेगा।
– काठगोदाम से प्रतिदिन चलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02 जुलाई, 2021 तक किया जायेगा।
– कासगंज से प्रतिदिन चलने वाली 05040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया जायेगा।
– कानपुर अनवरगंज से प्रतिदिन चलने वाली 05039 कानपुर अनवरगंज-कासगंज दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया जायेगा।
– कासगंज से प्रतिदिन चलने वाली 05038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया जायेगा।
– कानपुर अनवरगंज से प्रतिदिन चलने वाली 05037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया जायेगा।
– लखनऊ जं. से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में पाॅच दिन चलने वाली 05043 लखनऊ जं.-काठगोदाम विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया जायेगा।
– काठगोदाम से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पाॅच दिन चलने वाली 05044 काठगोदाम-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया जायेगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601