बरेली : अल्मा मातेर विद्यालय में रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती खूब धूमधाम से मनाई गई । यह दिन संस्कृति, साहित्य और कविता के क्षेत्र में टैगोर के महान कार्यों का जश्न मनाने के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है ।इस दिन विद्यालय कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रशासक व प्रधानाचार्य द्वारा टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई । कार्यक्रम की श्रृंखला में सर्वप्रथम टैगोर के व्यक्तित्व और कृतित्व से परिचय कराया गया। तत्पश्चात टैगोर के द्वारा लिखी गई विभिन्न कविताओं का सस्वर वाचन किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में टैगोर द्वारा लिखित बांग्ला भाषा के गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित सभा का मन मोह लिया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601