Entertainment

मशहूर अभिनेता अनिरुद्ध दवे ने फादर्स डे पर वीडियो के साथ भावुक पोस्ट किया शेयर

टेलीविज़न जगता के मशहूर अभिनेता अनिरुद्ध दवे कोरोना संकर्मित होने के पश्चात् से हॉस्पिटल में एडमिट हैं। कुछ ही समय में अनिरुद्ध को हॉस्पिटल में एडमिट हुए 50 दिन हो जाएंगे। अनिरुद्ध हॉस्पिटल से अपना हेल्थ अपडेट साझा करते रहते हैं। अब फादर्स डे के अवसर पर अनिरुद्ध ने अपना एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में वह सांग गा रहे हैं।

वीडियो साझा करते हुए अनिरुद्ध ने लिखा, ‘हर दिन फादर्स डे है। आज का दिन थोड़ा और स्पेशल है। सभी को हैप्पी फादर्स डे। आज अपने को किसी ने पहली बार विश किया। थैंक्यू शोपू (अनिष्क) लव यू। आ रहा हूं जल्दी। पापा को हमेशा स्ट्रॉन्ग दिखना होता है न।’ ‘खैर, ये पहला सांग है जो मैंने पापा के सामने गाया था। शर्म आती है…प्लेज में भी, थिएटर में, स्टेज पर बोल देता था। बीच में मत नजर आना। देखके अंदेखा करता था, ना कैमरे का डर रहा और थोड़ा अवश्य भी। पापा लव यू। चरनप्राश, बाप-बाप होता है। सभी फादर्स को हैप्पी फादर्स डे सभी को और जो पापा बनने वाले हैं उनको भी।’

कुछ समय पूर्व अनिरुद्ध ने पोस्ट कर कहा था कि वह शीघ्र ही हॉस्पिटल से घर वापस आने वाले हैं। उन्होंने लिखा था, ‘थैंक्यू डॉक्टर, हम एक्टर्स तो केवल भूमिका निभाते हैं, मगर असली हीरो तो आप हैं। मेरे जैसे 27 हजार से अधिक कोरोना मरीजों को आपके ट्रीटमेंट ने जीवनदान दिया है। ये सभी रोगियों को जिंदगी का सपना दिखाते हैं तथा मेरा भी ये सपना उन्होंने पूरा किया। बस कुछ दिन और…मैं शीघ्र ही डिस्चार्ज हो जाऊंगा। 42 दिन हो चुके हैं। शीघ्र ही आऊंगा दोस्तों। बहुत-बहुत प्यार।’

Related Articles

Back to top button