फरीदाबाद में मिला Delta Plus Variant का पहला केस
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की दहलीज पर कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) पहुंच चुका है. दिल्ली से सटे हरियाणा (Haryana) के शहर फरीदाबाद में डेल्टा प्लस वैरिएंट का एक केस मिला है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
देश में मिले डेल्टा प्लस वैरिएंट के इतने केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत के 10 राज्यों में अभी तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के 48 केस पाए जा चुके हैं. शुक्रवार को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में डेल्टा प्लस वैरिएंट की वजह से पहली मौत हुई. यहां 80 साल की एक महिला की संक्रमण की वजह से मौत हो गई.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार तैयार है. फरीदाबाद में मिले डेल्टा प्लस वैरिएंट के पहले केस के बारे में उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 100 फीसदी लोगों का टेस्ट कराने का आदेश दिया गया है. उनके सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी की जाएगी.
https://twitter.com/ANI/status/1408700121659822084?
देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार
बता दें कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 48,698 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 64,818 संक्रमित मरीज वायरस से रिकवर हुए. वहीं 1,183 लोगों को कोरोना की वजह से शुक्रवार को अपनी जान गंवानी पड़ी.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601