National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि 

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की आज देशभर में जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही कहा कि कलाम ने भारत को मजबूत, समृद्ध और सक्षम बनाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। वह देश के लोगों के लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे। प्रधानमंत्री ने हिंदी में एक ट्वीट के माध्यम से कलाम को नमन किया।

बता दें कि कलाम ने 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। उन्हें राष्ट्रपति भवन के दरवाजे जनता के लिए खोलने का श्रेय भी दिया जाता है और उन्हें प्यार से “जनता का राष्ट्रपति” कहा जाने लगा। कलाम ने साल 2015 में दुनिया को अलविदा कह दिया।

देश के मिसाइल कार्यक्रमों के विकास में अपनी भूमिका के लिए उन्हें भारत का मिसाइल मैन कहा जाने लागा। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्री सहयोगियों महेंद्र नाथ पांडे और मुख्तार अब्बास नकवी को भी जन्मदिन की बधाई दी और सरकार में उनके काम की सराहना की।

Related Articles

Back to top button