Government

पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए टेरेस फार्मिंग …

पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए टेरेस फार्मिंग ...

इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी के सदस्यों ने  पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए  टेरेस फार्मिंग ,किचन गार्डनिंग , वेस्ट मैनेजमेंट और इको फ्रेंडली गणेश जी का प्रयोग पर  एक संदेश पूर्ण वीडिओज़ बनाकर  जागरूकता लाने का प्रयास किया है I
      क्लब की सेक्रेटरी मोनिका होरा ने बताया कि हम किचेन वेस्ट से कम समय मे  कम्पोस्ट बनाकर अपने घर के बगीचे को और हरा भरा कर सकते है किचेन से   सब्जी  , फलो के छिलकों ,प्रयोग हुई चायपत्ती, प्याज़ लहसुन और अंडों के छिलकों ,आदि से एक उत्तम खाद बनती है….. साथ ही अनुपयोगी बस्तुओँ से हम घर मे उपयोगी समान बना सकते हैं I
        क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट और जेड पी सी सलोनी गुप्ता ने गणेश चतुर्थी पर मिट्टी या आटे के गणेश जी की मूर्तियां प्रयोग करना चाहिए बताया  जिससे  मूर्तियो को जल मे विसर्जन करने पर  नदियों के जल प्रदूषण को रोक जा  सके I
क्लब मेम्बर पूनम गुप्ता ने टेरेस फॉर्मिंग का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक पौधरोपड़ करना और पौधों की देखरेख कैसे की जाए यह जानकारी दी I
   क्लब की अध्यक्ष मोनिका गुप्ता ने  रिड्यूस, रीयूज  और रिसाईकिलिंग पर प्रकाश डाला और  बताया कि यूज़ एन्ड  थ्रो की नीति में परिवर्तन कर हम सब पर्यावरण को बचा सकते है I
पर्यावरण को स्वच्छ करने  में क्लब के सभी सदस्य अपना पूर्ण सहयोग दिखा कर अपने आस पास  जागरूकता जगा रहे है I

Related Articles

Back to top button