National

देशभर में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या,अरुणाचल प्रदेश में आज नहीं आया एक भी नया मामला

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी आई है। ओमिक्रोन की दस्तक के बाद दैनिक मामलों में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में करीब 34 हजार नए केस सामने आए हैं। इस बीच अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को एक भी नया मामला सामने नहीं आया है और ना ही कोरोना के कारण किसी की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में आज संक्रमण का कोई भी ताजा मामला दर्ज नहीं किया गया। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 55,343 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 55,045 लोग ठीक हो चुके हैं

This image has an empty alt attribute; its file name is covid.jpg

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) लोबसंग जम्पा ने कहा कि राज्य में कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या 282 है और पिछले 24 घंटे में मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। पूर्वोत्तर राज्य में फिलहाल कोरोना संक्रमण के कुल 16 सक्रिय मामले हैं, जबकि 55,045 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।

इटानगर, नाहरलागुन, निरजुली और बंदरदेवा क्षेत्रों वाले कैपिटल काम्प्लेक्स में सबसे अधिक सक्रिय मामले 13 हैं। इसके बाद तवांग, पश्चिम कामेंग और लोहित में एक-एक मामला है। जम्पा ने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए कुल 12,05,350 नमूनों का परीक्षण किया गया है। राज्य टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पदुंग ने कहा कि अब तक 14.62 लाख से अधिक लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

देशभर में सामने आए कोरोना संक्रमण के करीब 34 हजार नए केस

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 33,750 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान 10,846 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। बता दें कि शनिवार को कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए थे। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 123 कोरोना मरीजों की मृत्यु भी हुई है। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,45,582 तक पहुंच गई है। वहीं, कुल 4 लाख 81 हजार 893 मरीज इससे अपनी जान गंवा चुके हैं।

Jannah – Settings

Related Articles

Back to top button