Government

दीक्षा सक्सेना को मिला पुरस्कार …

दीक्षा सक्सेना को मिला पुरस्कार ...

सृजन वैलफेयर की अध्यक्ष दीक्षा को स्वस्थ मंत्री और अर्बन डेवलपमेंट मंत्री के हाथों सामाजिक कार्यों के लिए मिला पुरस्कार।
बरेली। बरेली की दीक्षा सक्सेना को गुरुवार को लखनऊ में स्वस्थ मंत्री अतुल गर्ग और अर्बन डेवलपमेंट मंत्री आशुतोष टंडन ने उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया। ये कार्यक्रम नार्थ भारत के कुल सत्रह लोग जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल किया है,का सम्मान करने के लिए आयोजित किया गया था। बरेली से दीक्षा सक्सेना का चयन हुआ।जिस पर दीक्षा सक्सेना ने कहा कि अच्छा लगता है कि जब आपके किए गए कार्यों को सराहना मिलती है। जब एंकर ने मेरे विषय में बताया कि इन्होंने पूरे कोविड लोगों को अपने रिस्क पर रोजाना राशन पहुंचाया और अभी भी कयी परिवारों के महीने का महीने का राशन हमारी टीम द्वारा पहुंचाया जा रहा है। लेकिन जिन परिवारों के रोजगार फिर से शुरू हो गयो हैं वो खुद ही बताते जा रहे हैं कि अब हमारी मदद न कर किसी और जरूरतमंद की मदद कर दें।  इसके अलावा पूरे शहर में सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीनें लगाने का बीड़ा भी क्लब के सौजन्य से मै लगातार कर रही हूं। ईश्वर इसी तरह मुझे शक्ति दें कि मैं और इससे भी ज्यादा काम कर सकूं ‌I

Related Articles

Back to top button