Entertainment

तुषार कपूर ने लिया बड़ा फैसला, नहीं करेंगे कभी शादी, बताई ये वजह

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता तुषार कपूर एक बेटे के पिता हैं। वह बेटे के साथ पैरेंटहुड का आनंद ले रहे हैं। तुषार ने अभी तक शादी नहीं की है तथा आगे भी उनकी शादी को लेकर कोई योजना नहीं है। तुषार का मानना है कि वह स्वयं को किसी के साथ बांटना नहीं चाहते। दरअसल, एक इंटरव्यू में तुषार से पूछा गया कि क्या वह शादी की योजना बना रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘नहीं क्योंकि यदि मेरी ऐसी कोई योजना होती तो मैं सिंगल पैरेंट नहीं बनता। मैं रोजाना अपने बेटे के साथ कुछ न कुछ करता रहता हूं। इसके अतिरिक्त कोई और विकल्प मैं चुन ही नहीं सकता। मैं स्वयं को किसी और के साथ नहीं बांट सकता तथा न ही आगे कभी ऐसा करूंगा। एंड सही है तो सब सही है।’

वहीं तुषार ने एक बार एक अलग इंटरव्यू में कहा था कि प्रकाश झा ने उन्हें सेरोगेसी के माध्यम से पापा बनने का सुझाव दिया था। तुषार ने बताया था, ‘एक मां डायपर चेंज करती हैं, बच्चों को खाना खिलाती हैं, लोगों को लगता है कि पैरेंटिंग यानी सिर्फ इतना ही है। वास्तव में पैरेंटिंग का अर्थ काफी कुछ है। इसका आरम्भ होता है प्यार है जो बिना किसी शर्त के होता है, उन्हें बड़ा करना तथा हमेशा उन्हें सपोर्ट करना।’

आगे कहते हुए तुषार ने बताया था, ‘एक पिता का अलग तरीका होता है अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करना। वह अपने अलग पैरेटिंग अंदाज के कारण कम प्रोटेक्टिव हो सकते हैं। अप्रोच अलग हो सकती है, मगर फीलिंग्स और प्यार मां की भांति ही होता है।’ तुषार ने इस के चलते ये भी बताया कि इंडस्ट्री का होने से क्या लाभ और क्या हानि है। इस पर उन्होंने कहा, मेरे सफर की बेस्ट बात ये है कि सेट पर काम करना, स्वयं को मोनिटर पर देखना, फिल्म में एक भूमिका निभाना तथा प्रमोशन करना, जिम जाना और काम से संबंधित चीजें करना।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button