Uttar Pradesh

ताजनगरी में कोरोना वायरस के नए केस 200 से नीचे, पढ़े पूरी खबर

ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केसों से ज्‍यादा अब पुराने मामले ठीक हो रहे हैं। आगरा में अब तक 20 हजार से लोग इस संक्रमण पर फतेह हासिल कर चुके हैं। शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक 198 नए केस आए हैं। गुरुवार को 234 केस सामने आए थे। अब तक कुल संक्रमित 23051 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में भी जबरदस्‍त गिरावट है, यह घटकर 2421 रह गए हैं। शुक्रवार को तीन मौत रिपोर्ट हुई हैं, सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 292 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 20338 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। शुक्रवार तक 774726 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। गुरुवार तक 770114 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर बढ़कर 88.23 फीसद पर आ चुकी है।

4723 सैंपल की जांच, तीन से चार दिन बाद मिल रही रिपोर्टकोरोना के केस कम होने के साथ ही जांच कराने वालों की संख्या भी कम हो रही है। गुरुवार को 4723 लोगों की कोरोना की जांच की गई। मगर, कोरोना के सैंपल की संख्या कम होने के बाद भी रिपोर्ट तीन से चार दिन बाद मिल रही है। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों को समय से इलाज नहीं मिल पा रहा है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

मई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 मई, 647 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21102, 269 की मौत, 16456 लोग हुए ठीक।

02 मई, 649 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21751, 275 की मौत, 17093 लोग हुए ठीक।

03 मई, 396 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22147, 279 की मौत, 17737 लोग हुए ठीक।

04 मई, 267 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22414, 282 की मौत, 18500 लोग हुए ठीक।

05 मई, 205 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22619, 285 की मौत, 19207 लोग हुए ठीक।

06 मई, 234 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22853, 289 की मौत, 19823 लोग हुए ठीक। 

Related Articles

Back to top button