Government

डॉ एस के मित्रा-वरिष्ठ सर्जन से कोरोना वायरस को लेकर बात की

पूरा देश इस भयंकर महामारी से जूझ रहा है लड़ रहा है।

पीलीभीत -प्रांजल गुप्ता- पूरे देश मे कोरोना वायरस का खौफ है,
पूरा देश इस भयंकर महामारी से जूझ रहा है लड़ रहा है।
प्रदेश सरकार हो या केंद्र सरकार हर कोई इस भयंकर महामारी से बचने के लिए लगातार इसका प्रचार प्रसार कर रहा है।
बही यूपी के पीलीभीत जिले में आज हमारे संवाददाता ने एक सर्जन से इस भयंकर महामारी कोरोना वायरस को लेकर बात की और जानने का प्रयास किया कि आखिर इस कोरोना वायरस महामारी से किस तरह खुद को और दूसरों को बचाया जाए।
इसी क्रम में आज हमने शहर के दिव्य ई एन टी हॉस्पिटल के डॉ एस के मित्रा नाक कान व गले के वरिष्ठ सर्जन से इस बारे में जानकारी ली और जाना कि इस भयंकर महामारी से कैसे बचना है।
बही डॉ एस के मित्रा ने बताया कि हमे इस भयंकर महामारी से खुद ही बचना है जिसके सिर्फ तीन मूल उपाय है।
मास्क का इस्तेमाल करना है और दो फिट की दूरी बना कर रखनी है इसके अलावा अपने हाथों को लगातार सेनिटाइज करना है।

https://youtu.be/IHzAdu3iJFA

 

Related Articles

Back to top button