Tour & Travel

जाने कैसे खतरनाक स्थान पर बने होने के बाद भी सुरक्षित है ये घर

वैसे तो अनोखी चीजो के बारे में बात करे तो विश्व में बहुत सी चीजे हैं जिनकी खासियत अपने आप में ही सबसे अलग है और अनोखी है. आज हम आपको अनोखे स्थान पर बने घरो  के बारें में जानकारी देने जाका रहे है. घरो की बात करे तो लोग सुरक्षित जगह पर ही अपना घर बनाते है लेकिन जब आप इन जगहों में जायेगे तो देखेगे की लोगों ने अजीब और अनोखे तरीके से अपना घर बना के रखा है. तो चलिए जानते है इन स्थानों के बारे में. 

हैंगिंग मॉनेस्ट्री, चीन- शांझी में स्थित हेंग माउंटेन चीन की खतरनाक पहाड़ो में से एक है. इन पहाड़ों के किनारे लोगो ने घर बना के रखा है. जो हवा में झूलते से प्रतीत होते है इसे हैंगिंग मॉनेस्ट्री भी कहा जाता है. 

अल हजराह, यमन- यमन की सबसे उची पहाड़ो पर यह शहर बसा हुआ है जिसे अल हजराह कहा जाता है. इसे 12वीं सदी का माना जाता है.

पोन्टे वेकियो, इटली- पोन्टे वेकियो इटली के फिरेन्डे शहर में स्थित है जो बहुत ही खास पुलों में से एक है. पोन्टे वेकियो को पुराने ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है. पोन्टे वेकियो आर्नो नदी पर बना हुआ है. इस पुल का निर्माण 1345 ईसवी के वक्त हुआ था. इस पुल पर मकान और दुकानें बनी हुई है जो देखने में बहुत सुन्दर और अनोखी है.

Related Articles

Back to top button