Government

खुलकर जीने का अधिकार है ” विश्व महावारी स्वच्छता दिवस”

खुलकर जीने का अधिकार है इसमें शर्म किस बात की विश्व महावारी स्वच्छता दिवस

28 मई 2020। गुरूवार को विश्व महावारी दिवस के अवसर पर ए ई एम ट्रस्ट की ऑनलाइन मुहिम,,, बेटी बालिका महावारी जागरूकता अभियान के तहत(शर्म छोड़ो , खुलकर जीने का अधिकार है ) के अंतर्गत प्रतिभागी  सेनेटरी हाईजीन के बारे में बातचीत की गई  कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान जहां आम जनमानस की आजीविका प्रभावित हुई है उसके सामने पोषण के साथ-साथ महिलाओं की निजी स्वच्छता का भी संकट आन खड़ा हुआ है। चूंकि महिलाएं किसी भी विषय मे अपने परिवार को प्राथमिकता देती है अतः इस आर्थिक तंगी के दौर में महिलाओं का स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रभावित न हों इसलिए महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे को ऑनलाइन  ‘‘ए ई एम ट्रस्ट’’   के सहयोग से समाज में जागरूकता और स्त्री से जुड़ी इस अनिवार्य अवस्था के प्रबंधन की जिम्मेदारी उठाई जा रही है। इनके तहत ए ई एम ट्रस्ट के द्वारा  500 लोगों को ऑनलाइन जानकारी दी  और सैनिटरी नैपकिन्स खुल के बोलो और इसमें अक्षय कुमार द्वारा बनी फिल्म पैडमैन की स्टोरी का ट्रेलर भी दिखाया जिसमें नंदू बाहर सिगरेट पी रहा होता है और उसकी पत्नी अंदर अस्पताल में महावारी से जूझ रही होती है तो अक्षय कुमार का वह डायलॉग की हीरोगिरी सिगरेट पीने में नहीं सेनेटरी पैड लेकर देने में है

देखिए इस वीडियो के माध्यम से

Related Articles

Back to top button