क्रॉम्प्टन के नये एमियो प्रो मिक्सर ग्राइंडर के साथ अब बेहतरीन परफॉर्मेंस और सुविधाजनक ग्राइंडिंग का आनंद उठाईये
लखनऊ .. सितंबर 2024 – कंज्यूमर ड्यूरैबल इंडस्ट्री में भारत की अग्रणी कंपनी क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने एमियो प्रो मिक्सर ग्राइंडर लॉन्च करके अपने किचन अप्लायंस पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। यह लॉन्च सीक्रेट ऑफ फाइन टेस्ट के लिये कंपनी की प्रतिबद्धता को दिखाता है। एमियो प्रो मिक्सर ग्राइंडर क्षमता एवं सुविधा का ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है और हर किचन के लिये एक भरोसेमंद उपकरण है। इसे रोजाना खाना पकाते समय लगने वाली सबसे बढि़या ग्राइंडिंग की जरूरत को पूरा करने के लिये बनाया गया है। यह आपका समय एवं मेहनत दोनों ही बचाता है। अब व्यस्त शेड्यूल और वर्कलोड वाली जीवनशैली आम होती जा रही है। ऐसे में उन उत्पादों की मांग बढ़ रही है, जो कामों को आसान करें और समय की भी बचत कर सके। चाहे आप स्वादिष्ट मसाले बना रहे हों या मेहमानों के लिये तेजी से खाना बनाना चाहते हों, एमियो प्रो मिक्सर ग्राइंडर के साथ आप खाना बनाने के अनुभव को उम्दा कर सकते हैं। इसके निम्नलिखित फीचर्स के चलते आप आसानी से स्वादिष्ट खाना बना सकते हैं:750वाट टर्बो पावरफुल मोटर: एमियो प्रो मिक्सर ग्राइंडर को एक दमदार टर्बो पावरट्रोन मोटर के साथ तैयार किया गया है, जो शानदार 22000 आरपीएम पर अलग-अलग तरह की सामग्री को लगातार और सबसे बढि़या तरीके से ग्राइंड कर सकती है।मैक्सीग्राइंड टेक्नोलॉजी: मैक्सीग्राइंड टेक्नोलॉजी ज्यादा तेज एवं सटीक नतीजे सुनिश्चित करती है। इस प्रोडक्ट के पैने और हल्के ब्लेड ग्राइंडिंग की प्रक्रिया में मदद करते हैं।लगातार 60 मिनट तक ग्राइंडिंग*: लगातार 60 मिनट तक ग्राइंडिंग कर सकने की शक्ति के साथ, एमियो प्रो मिक्सर ग्राइंडर असरदार एवं भरोसेमंद प्रदर्शन सुनिश्चित करता है। चौड़े मुंह वाले जार: आसान फिलिंग और क्लीनिंग के लिये यह चौड़े मुंह वाले जार्स के साथ आता है और खाना बनाने की प्रक्रिया को तेज तथा स्वाद देने वाली बना देता है।आसान रख-रखाव: इसे साफ, इस्तेमाल करना और रखना आसान है। ऐसे में यह व्यस्त जीवनशैली के लिये आदर्श है। वारंटी: क्रॉम्प्टन कंपनी मोटर पर 5 साल और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी देती है।कंपनी के नये लॉन्च हुए प्रोडक्ट के बारे में क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लि. में स्मॉल डोमेस्टिक अप्लायंसेस के पीएल हेड केतन चौधरी ने कहा, ‘‘क्रॉम्प्टन में हम ऐसे उपकरणों से ‘सीक्रेट ऑफ फाइन टेस्ट’ देने के लिये प्रतिबद्ध हैं, जो प्रदर्शन एवं सुविधा के मामले में जोरदार हों। नये लॉन्च हुए एमियो प्रो मिक्सर ग्राइंडर के साथ हमारा मकसद अपने उपभोक्ताओं के लिये रोजाना के कुकिंग अनुभव को बेहतर बनाना है। इससे समय बचता है, तरह-तरह की सामग्रियों की बेहतरीन ग्राइंडिंग होती है और रसोईघर में खाना बनाने की तैयारी में भी आसानी होती है।’’एमियो प्रो 4जार की कीमत 7100 रूपये और एमियो प्रो 3जार की कीमत 6600 रूपये है। यह क्रॉम्प्टन की सभी अधिकृत रिटेल दुकानों और अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। क्रॉम्प्टन के विषय मेंक्रॉम्प्टनग्रीव्स इलेक्ट्रिकल लिमिटेड भारत में 85 से ज्यादा वर्षों की ब्रैंड की विरासत के साथ फैंस और घरों में इस्तेमाल करने वाले पंप के क्षेत्र में मार्केट का लीडर है। इन सालों में कंपनी ने लगातार नए-नए प्रॉडक्ट्स की रेंज लॉन्च की है, जो नए जमाने के उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करती है। इन प्रॉडक्ट्स में बेहतरीन क्वॉलिटी और शानदार परफॉर्मेंस वाले पंखे, पंप, लाइटिंग सोल्यूशन के साथ अन्य श्रेणियों की विविध रेंज के प्रॉडक्ट्स जैसे वॉटर हीटर, एयर कूलर और किचन में इस्तेमाल होने वाले छोटे घरेलू उपकरण जैसे मिक्सर ग्राइंडर, एयरफ्रायर्स, ओटीजी, इलेक्ट्रिक केतली समेत अन्य उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी कई दूसरे घरेलू उपकरण जैसे आयरन और बिल्ट इन किचन अप्लायंसेज भी बनाती है। कंपनी ने ब्रैंड और इनोवेशन में निवेश न केवल उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझने और पूरा करने के लिहाज से किया है, बल्कि इन उपकरणों से बिजली की बचत भी होती है। उपभोक्ता उपकरणों के व्यवसाय के लिए केवल के पास न केवल अच्छी तरह से स्थापित और संगठित वितरण नेटवर्क है। कंपनी के पूरे देश में डीलर हैं, जो उपभोक्ताओं को बड़े पैमाने पर सर्विस नेटवर्क और ऑफ्टर सेल्स सर्विस की सुविधा मुहैया कराते हैं। कंपनी का लगातार फोकस बिजली की बचत करने वाले उपभोक्ता उपकरणों के निर्माण पर है। इन्हीं प्रयासों की बदौलत कंपनीको कई पुरस्कार और बड़े पैमाने पर पहचान मिली है। ऊर्जा मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो की ओर से कंपनी को तीन प्रतिष्ठित नेशनल एनर्जी कंज्यूमर अवार्ड्स (एनईसीए) से नवाजा गया है। हाल ही में 2023 में स्टोरेज वॉटर हीटर के लिए भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कंपनी को पुरस्कार प्रदान किया है। 2019 में ब्रैंड ने सीलिंग फैंस और एलईडी बल्ब के लिए पुरस्कार हासिल किए। इसके अतिरिक्त इसे डेलॉयट प्राइवेट की ओर से 2022 में भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन वाली कंपनियों में से एक के रूप में मान्यता दी गई। डन और ब्रैडस्ट्रीट इंडिया की ओर से 2022 में कंपनी को भारत की टॉप 500 कंपनियों में लिस्टेड किया गया। डब्ल्यूपीपी और कंतार की ओर से 2020 में जारी की गई सबसे मूल्यवान इंडियन ब्रैंड्स की “ब्रैंडटॉप 75” प्रॉडक्ट्स की लिस्ट में शामिल किया गया। इसके अलावा क्रॉम्प्टन को हेराल्ड ग्लोबल और बीएआरसी एशिया की ओर से 2021 में ब्रैंड ऑफ द डिकेड के रूप में मान्यता दी गई।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601