Life Style

कैसे और क्यों मनाते हैं ? वैलेंटाइन डे आइए जाने …

फरवरी महीना शुरू होते ही युवाओं में वैलेंटाइन डे मनाने की सुगबुगाहट तेज हो जाती है. 14 फरवरी से पहले पूरे हफ्ते वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. इसकी शुरुआत ‘रोज डे’ से होती है और आखिरी दिन ‘किस डे’ मनाया जाता है. इन 7 दिनों के बाद 8 वें दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. जानिए दुनियाभर में मनाए जाने वाले इस खास दिन की शुरुआत कब से हुई और क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे. वेलेंटाइन डे, यानी प्यार और प्यार करने वालों को समर्पित  प्यार भरा यह दिन खुशियों का प्रतीक माना जाता है और हर प्यार करने वाले शख्स के लिए यह खास दिन अलग ही अहमियत रखता है.  प्यार के इजहार के तौर पर अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए इस दिन का  प्यार के परवानों को बेसब्री से इंतजार होता है.
क्यों मनाया जाता है Valentine Dayकहा जाता है कि वैलेंटाइन डे का नाम रोम के एक पादरी संत वैलेंटाइन के नाम पर रखा गया है. दरअसल रोम साम्राज्य में तीसरी सदी में क्‍लॉडियस नाम के राजा का शासन हुआ करता था. क्‍लॉडियस का मानना था कि शादी करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि खत्‍म हो जाती है. अपनी इसी सोच की वजह से उसने पूरे राज्‍य में यह आदेश जारी कर दिया कि उसके राज्य में कोई भी सैनिक या अधिकारी शादी नहीं करेगा. लेकिन संत वैलेंटाइन ने क्‍लॉडियस के इस आदेश पर कड़ा विरोध जताया और पूरे राज्‍य में लोगों को शादी करने के लिए प्रेरित किया. संत वेलेंटाइन ने रोम में बहुत सारे सैनिकों और अधिकारियों की शादी करवाई. जब राजा तक इस बात की खबर पहुंची, तो उसे बहुत गुस्सा आया. अपने आदेश का विरोध होता देख क्लॉडियस ने संत वैलेंटाइन को बंदी बनाने का आदेश दिया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर राजा के आदेश पर 14 फरवरी सन 269 को फांसी पर चढ़ा दिया गया. तब से उनकी याद में वैलेंटाइन डे का त्यौहार मनाया जाता है.वैलेंटाइन वीक में हफ्ते के अलग-अलग दिन को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. 7 फरवरी को  रोज डे पर एक-दूसरे को गुलाब का फूल भेंट किया जाता है.  8 फरवरी को प्रपोज डे पर अपने प्यार का इजहार किया जाता है. 9 फरवरी को प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को चॉकलेट देकर चॉकलेट डे के रूप में मनाते हैं. इसके बाद टेडी डे की बारी आती है, जिसमें टेडी बियर या इससे मिलते-जुलते सॉफ्ट टॉयज तोहफे में दिए जाते हैं.11 फरवरी को प्रॉमिस डे पर प्यार की कसमें खाई जाती हैं, और एक-दूसरे का साथ निभाने के वादे किये जाते हैं. अब इतना सब होने के बाद एक हग तो बनता है. इसलिए 12 फरवरी को मनाया जाता है हग डे, और ठीक इसके अगले दिन यानी 13 फरवरी को किस डे. और सबसे आखिर में 14 फरवरी को का दिन वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है.

Related Articles

Back to top button