GovernmentUttar Pradesh
Bareilly: कैंफर हॉस्पिटल में बना प्राकृतिक ऑक्सीजन पार्क
इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की अध्यक्ष डॉ मधु गुप्ता ने ऑक्सीजन पार्क बनाया जोकि इनरव्हील क्लब की चल रही योजना के अंतर्गत है यह पार्क कैंफर हॉस्पिटल के बाहर बनाया गया I
इसमें तुलसी के पौधे लगाए गए हैं, जैसे कि हम सब जानते हैं की तुलसी सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देती है, तुलसी का पौधा हमें 20 घंटे ऑक्सीजन और 4 घंट ओजोन देता है और यह खतरनाक गैसों को भी ग्रहण कर लेता है यह हमारे वातावरण को शुद्ध रखता है|
इसी के साथ हमारे क्लब के अन्य सदस्य भी अपनी खाली जमीनों पर ऐसे ही ऑक्सीजन पार्क बनाने की योजना कर रहे हैं | हॉस्पिटल में आए पेशेंट को तुलसी का पौधा दिया और बाकि सदस्यों ने अपने घर के सर्वेंट को तुलसी का पौधा दिया |
हमारे क्लब सदस्यों का पूरा प्रयास है कि हम हर तरफ तुलसी का पौधा लगाएं और जो हमारा वातावरण अशुद्ध हो गया है, उसको शुद्ध बनाने में सहायक हो , इसके लिए हम अपनी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती उदिता शर्मा जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने ऐसी योजना का आरंभ किया |
कैंफर अस्पताल के बाहर बनाए गए पार्क में क्लब की सदस्य अफजा, अनीता का सहयोग रहा|
रिपोर्ट :- बरेली…. संध्या ठाकुर… 9927790945
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601