Government

कैंपर हॉस्पिटल में कैंसर जागरूकता स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन…

कैंपर हॉस्पिटल में कैंसर जागरूकता स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन...

इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की ओर से रविवार को सीबीगंज के कैंपर हॉस्पिटल में कैंसर जागरूकता स्वास्थ्य परीक्षण  शिविर का आयोजन किया गया शिविर में कैंसर के लक्षण एवं बचाव के उपाय बताए गए  शिविर की शुरुआत सीएमओ डॉ वीके शुक्ला नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार अध्यक्ष डॉ मधु गुप्ता के संयुक्त से की गई शिवर में 200 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सीएमओ डॉ विनीत कुमार शुक्ला ने कहा कि कैंसर का नाम सुनकर भयभीत नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की नियमित जांच करा कर सही खानपान से इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है सीएमओ और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने कैंसर जागरूकता  शिविर लगाने को लेकर क्लब की अध्यक्ष की सराहना की इस दौरान हॉस्पिटल से जागरूकता के लिए महिलाओं की पिंक रैली भी निकाली गई तथा पौधारोपण भी किया गया इसी के साथ सीबीगंज के नेशनल हाईवे पर  कैंफर कॉलोनी के बाहर  बारिश और धूप से बचाव के लिए यात्री शेड का निर्माण भी कराया गया  रविवार को यात्री शेड का उद्घाटन नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने फीता काटकर किया यात्री शेड वाले स्थान पर लोगों द्वारा कूड़ा फेंका जाता था इसकी साफ सफाई करवाकर क्लब ने लोगों की सहूलियत के लिए क्लब ने यात्री शेड का निर्माण करवाया मौके पर  डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 311 उदिता, एसी मेंबर साधना, रेनू अग्रवाल, नीरू मिश्रा,क्लब की सचिव अफजा, अनीता, दुर्गेश, डॉ रुचि, अनु, कमलेश, मीना, प्रीति ,माधवी आदि रहे I

Related Articles

Back to top button