Jyotish

किंग कोबरा को बाल्टी से पानी भरकर ऐसे नहालाता रहा शख्स… देख हो जायेंगे हैरान

किंग कोबरा को बाल्टी से पानी भरकर ऐसे नहालाता रहा शख्स… देख हो जायेंगे हैरान

 

सौo जनता से रिश्ता  | तिरुवनंतपुरम : सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स किंग कोबरा को बाल्टी के पानी से नहलाते हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान वह शख्स कोबरा पर हाथ भी फेरता है और फिर उस पर पानी डालता है लेकिन कोबरा शख्स के साथ किसी भी तरह का आक्रामक व्यवहार नहीं करता।

ट्विटर पर यह वीडियो खूब साझा किया जा रहा है। लोग शख्स को खतरनाक कोबरा को नहलाते देखकर स्तब्ध हैं। भीषण गर्मी के वक्त में वह बाल्टी में पानी भर कोबरा को नहलाते दिख रहा है। खतरनाक सांप भी बिना किसी आक्रामक प्रतिक्रिया दिए ठंडे पानी से नहाने का आनंद लेता दिखाई दे रहा है। सुशांता नंदा नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो को अपने हैंडल से शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने चेतावनी भी दी है कि हर कोई इस तरीके को इस्तेमाल न करे।

https://twitter.com/susantananda3?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1264562592833507328%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fnews%2Fvideo-the-person-who-was-bathing-with-the-cobra-filling-the-bucket-with-water-you-will-be-surprised-by-seeing-viral-video%2F

Related Articles

Back to top button