कांग्रेस विधायक ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस विधायक और राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा ने हाल ही में पेगासस जासूसी कांड को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है। जी दरअसल उन्होंने विवादास्पद बयान दिया है और इसी बयान के चलते वह सुर्खियों में आ गए हैं। जी दरअसल पेगासस जासूसी कांड को लेकर सरकार पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लोगों के फोन हैक करके अवैध रूप से जासूसी करने के लिए जूते से पीटा जाना चाहिए।’
इसी के साथ ही घोघरा ने पीएम मोदी और अमित शाह को रंगा-बिल्ला भी बताया। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र को भाजपा का दलाल भी बता दिया, हालांकि, गणेश घोघरा द्वारा प्रधानमंत्री और राज्यपाल के खिलाफ कथित अमर्यादित बयान देने को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने अशोक नगर थाने में एक परिवाद दायर किया है। आप सभी को बता दें कि पेगासस जासूसी मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर जयपुर में पार्टी द्वारा बुलाई गई एक विरोध रैली में डूंगरपुर के कांग्रेस विधायक घोगरा ने कहा कि, ‘यहां बैठे हमारे राज्यपाल भाजपा के दलाल हैं लेकिन कांग्रेस के हमारे नेता आम लोगों के साथ खड़े हैं। आज महंगाई आसमान छू रही है, पेट्रोल के दाम, गैस के दाम, डीजल के दाम।।। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है और आज वे हमारे देश को एक ऐसा देश बनाने जा रहे हैं जो आजाद नहीं है।’
इसके अलावा उन्होंने कथित पेगासस कांड को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए यह भी आरोप लगाया कि, ‘हमारे विचार, हमारा इरादे, हमारी निजी बातचीत को टैप किया जा रहा है। इस तरह के एक बुरे कार्य में कौन शामिल हो सकता है? यह मोदी जी द्वारा किया जा सकता है और यह रंगा-बिल्ला, अमित शाह और नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इन दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर जूतों से पिटाई करनी चाहिए।’
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601