*एक विनम्र अपील* *============
*नीमा के सम्मानित सदस्यों एवं समस्त बरेली वासियों से !!*
*आप सभी से विनम्र अपील एवं अनुरोध है कि “संवेदना” रक्तदान के लिये एक पहल जो कि नीमा के केन्द्रीय कमिटी के आह्वान पर पूरे देश में एक साथ आयोजित की जा रही है उसी के अन्तर्गत एक महत्वपूर्ण उद्देश्य के तहत देश के किसी भी नागरिक की मृत्यु रक्त की कमी के कारण न हो इसी नेक कार्य के प्रयोजन से दिनांक 23/03/21 दिन मंगलवार को “शहीद दिवस” के अवसर पर मिथिला अस्पताल , स्टेडियम रोड, बरेली में एक “मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प” का आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी का अत्यंत महत्वपूर्ण सहयोग अपेक्षित है।*
इस शिविर में चिकित्सकों के साथ साथ सूबे के सम्मानित अतिथि समेत जिले के कई प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपास्थिति होगी।* *कृपया आप सभी दिनांक 23/03/21को 2 बजे से मिथिला हॉस्पिटल , स्टेडियम रोड ,बरेली में उपस्थित होकर स्वयं रक्तदान करते हुए इस पुण्य कार्य के भागी बनें तथा किसी भी एक व्यक्ति को अपने रक्तदान से जीवन दान देने के इस नेक कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।*
*सधन्याद!!
अध्यक्ष नीमा बरेली**डॉ राजीव सक्सेना**महासचिव**डॉ मनोज मिश्रा**अध्यक्षा नीमा विमेंस फोरम बरेली**डॉ नीलू मिश्रा
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601