उत्तराखंड में जेल गार्ड के पद पर निकली भर्तियां, तुरंत करें अप्लाई
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने का एक और बेहतरीन अवसर सामने आया है। उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की तरफ से जेल गार्ड के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 213 जेल गार्डों की भर्तियां की जाएंगी। इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को UKSSSC के आधिकारिक पोर्टल sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 14 अगस्त 2021
पदों का विवरण:-
उत्तराखंड में जेल गार्ड के पद पर जारी इस भर्ती के तहत कुल 213 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। इन पदों पर ऑनलाइन मोड में ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जेल गार्ड पुरुष के 200 तथा जेल गार्ड महिला के 13 पदों पर भर्तियां होंगी।
शैक्षणिक योग्यता:-
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं मतलब इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
आयु सीमा:-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। बता दें कि आरक्षण के दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क:-
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी तथा आर्थिक तौर पर कमजोर मतलब ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 300 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। वही एससी एसटी एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क तय किए गए हैं। फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन:-
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक पोर्टल- sssc.uk.gov.in पर जाना होगा।
यहां Recruitment Information सेक्शन में जाएं।
अब Application form for post के लिंक पर क्लिक करें।
इसमें Uttarakhand Jail Guard Recruitment 2021 के लिंक पर जाएं।
अब पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करें।
प्राप्त registration number तथा पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करें।
लॉगइन करने के पश्चात् एप्लीकेशन फॉर्म भरें,
एप्लीकेशन रिसीप्ट का प्रिंट अवश्य ले लें।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601