Uttar Pradesh

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक की टक्कर से दो रिटायर्ड फौजी समेत तीन की गई जान

कन्नौज जनपद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी खराब बस को देख रहे यूपीडा गश्ती दल के कर्मी और बस के हेल्पर को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो रिटायर्ड फौजी समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तड़के तीन बजे तालग्राम के पास हुआ।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम बेहटा गांव के पास तड़के तीन बजे दिल्ली से बिहार जा रही प्राइवेट बस की लाइट में खराबी आ गई थी। इस कारण बस चालक ने उसे पीली पट्टी के किनारे खड़ी थी। बस को खड़ी देख यूपीडा गश्ती दल के कर्मी रिटायर्ड फौजी शैलेष पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम फतेघिरे पोस्ट घिरिया थाना भोगांव जनपद मैनपुरी और सुदेश चंद्र पुत्र बालिकराम निवासी ग्राम भाग्यनगर पोस्ट कुतुपुर तहसील किशनी जनपद मैनपुरी मौके पर पहुंचे। वह यहां चालक से बस की खराबी के संबंध में बात कर रहे थे।

इसी बीच आगरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इन सभी को टक्कर मार दी और खड़ी बस से जा टकराया। जिससे बस आगे खड़े यूपीडा गश्ती दल के वाहन भी जा टकराई। हादसे में बस का हेल्पर हीरालाल, यूपीडा कर्मी रिटायर्ड फौजी स्वदेश कुमार व सुदेशचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि यूपीडा गश्ती दल के कर्मी सुनील, रामवीर और संतोष घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। थाना अध्यक्ष कृष्ण लाल पटेल व बेहटा चौकी प्रभारी एसआई राम शंकर भारती मौके पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस से घायल लोगों को सैफई भेजा। तड़के चार बजे जिलाअधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा भी घटनास्थल पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button