HaryanaPolitics

हरियाणा विधानसभा सत्र में विधायकों को मिलेगा तनाव से बचने का प्रशिक्षण, आर्ट ऑफ लिविंग आयोजित करेगी कार्यशाला

हरियाणा विधानसभा में लगातार नए-नए प्रयोगों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अब विधायकों को तनाव से बचने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मंगलवार को विधानसभा सचिवालय की ओर से तनाव प्रबंधन कार्यशाला आयोजित की जाएगी। सुबह सात से नौ बजे तक होने वाली कार्यशाला में विधायकों को आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा तनाव से निपटना सिखाया जाएगा।

मंगलवार को आयोजित की जाएगी तनाव प्रबंधन कार्यशाला

दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान कई मुद्दों को लेकर विधायकों में तनातनी हो जाती है। इस दौरान विधायकों और नेताओं को कई बार मानसिक तनाव जैसी स्थिति बन जाती है। यह देखते हुए पहली बार हरियाणा विधानसभा सचिवालय ने विधायकों के तनाव को दूर करने की योजना बनाई है। 19 दिसंबर को हरियाणा निवास में स्ट्रेस मैनेजमेंट और हैप्पीनेस सेशन आयोजित किया जाएगा। सेशन के बाद विधायकों के लिए पौष्टिक नाश्ते का भी प्रबंध किया गया है।

कार्यशाला में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण

सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को तनाव से दूर करने और उनकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से पहले ही सभी स्कूल-कालेजों और सरकारी कार्यालयों में योग ब्रेक (वाई ब्रेक) लागू करने के आदेश दिए जा चुके हैं। कार्यालयों में योग ब्रेक के तहत अधिकारी व कर्मचारियों को रोजाना पांच से दस मिनट की योग क्रियाएं करनी होंगी। आयुष मंत्री अनिल विज के अनुसार इससे कर्मचारियों की दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button