Uttar Pradesh
हमीरपुर में सराफा व्यवसायी से 70 लाख की लूट का मामला आया सामने, परिवार को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक के पौथिया गांव में सराफा व्यवासायी के साथ डकैती की वारदात हो गई। जानकारी अनुसार सात सदस्यीय गिरोह घर से करीब 70 लाख रुपये कीमत के जेवर व नकदी ले गए।

आरोपितों ने बेखौफ होकर करीब दो घंटे तक दंपती व उसकी बेटी को बंधक बनाकर लूट की। घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य द्वार से निकलते ही पीड़ित द्वारा शोर मचाए जाने पर होमगार्डों ने सब्जी मंडी की ओर भागे लुटेरों का पीछा किया। लेकिन पकड़ने में सफल नहीं हो सके।
वहीं सूचना पर पहुंचे विधायक डा. मनोज प्रजापति व सीओ सदर विवेक यादव के साथ ललपुरा पुलिस ने जल्द घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है।



