यामिनी आर्ट गैलरी में शुरू हुई दो दिनी फोटो प्रदर्शनी …
यामिनी आर्ट गैलरी में शुरू हुई दो दिनी फोटो प्रदर्शनी ...
बरेली। फोटो विजन संस्था की ओर से विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी दृष्टि 2022 का 20 अगस्त को यामिनी आर्ट गैलरी में शुभारंभ हुआ। इस प्रदर्शनी में फोटो विजन के सदस्यों द्वारा खींचे गए कलात्मक छाया चित्रों को प्रदर्शित किया गया। यह चित्र प्रकृति, मानवीय जीवन, वन्य जीवन यात्रा आदि विषयों पर आधारित हैं। प्रदर्शनी में गोपाल शर्मा, अभिषेक द्विवेदी, डॉ पंकज शर्मा , डॉ कामरान खान, शरद मिश्रा, डॉ सुधांशु आर्य, डॉ अनुपम शर्मा, अभय सिंह गंगवार, नीरज शर्मा, विशाल सिंह और डॉ दीपक रस्तोगी के छायाचित्र शामिल किए गए। प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार आशीष दीक्षित ने किया। उन्होंने फोटो विजन के प्रयासों की सराहना की और वर्तमान दौर में फोटोग्राफी कला के महत्व को स्वीकारा। विशिष्ट अतिथि एआरटीओ मनोज सिंह ने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के विषय में अपने विचार रखे। साथ ही फोटो विजन संस्था के कार्यक्रम की सराहना की।
संस्था के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ पंकज शर्मा ने किया। यह प्रदर्शनी 21 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601