National

देश में कोरोना के नए मामलों में रही बढ़ोत्तरी ,24 घंटे में आए 975 नए मामले, 4 की गई जान

देश में कोरोना के नए मामलों में इजाफा देखने को मिला है, हालांकि यह संख्या एक बार फिर एक हजार से कम आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 975 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी गिरावट आई है। इस दौरान 796 लोग ठीक हुए हैं तो वहीं 4 लोगों ने जान गवाईं है। अब तक कोरोना से भारत में कुल 5,21,747 लोग जान गंवा चुके हैं।

फिर बढ़े एक्टिव मामले

कोरोना के नए मामलों में बीते 24 घंटों में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है। लेकिन एक्टिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसा इसलिए भी है क्योंकि रिकवरी में कमी देखने को मिली है। मंत्रालय के अनुसार कोरोना के एक्टिव मामले 11,366 हो गए हैं वहीं कुल रिकवरी की संख्या भी 4,25,07,834 हो गई है। दूसरी और कुल कोरोना के मामले अब 4,30,40,947 हो गए हैं।

कोरोना टेस्ट में आई कमी

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कल भारत में कोरोना वायरस के लिए 3,00,918 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। हालांकि ये आंकड़ा कल के आंकड़े के मुकाबले कम है, गुरुवार को 3,67,213 टेस्ट किए गए थे। बता दें कि कल तक कुल 83,14,78,288 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही वैक्सीनेशन ड्राइव तेजी से काम कर रही है। देश में कोरोना वैक्सीन की एहतियाती डोज लगाए जाने के बाद कुल वैक्सीन डोज की संख्या 1,86,38,31,723 पहुंच गई है।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़े कोरोना केस

देश के साथ राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। सरकार के अनुसार होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है। वहीं एनसीआर का हाल भी यही है, नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना से बच्चों को ज्यादा खतरा दिख रहा है। यहां स्कूलों में बच्चों के कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद बंद कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button