National

दिल्ली निगम चुनाव में इस बार देखने को मिलेंगे कई बड़े बदलाव, ये सुविधाएं रहेंगी मौजूद

दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव कई मायनों में राजधानी में पहले हुए चुनावों से अलग होंगे। इसका कारण यह है कि कोरोना के मद्देनजर चुनाव प्रचार से लेकर वोटिंग के दिन मतदान केंद्रों (बूथ) पर कई ऐसी व्यवस्था की जा रही है जो पहली बार होगी। मंगलवार को दिल्ली राज्य चुनाव आयोग सभी 272 वार्डो के मतदान केंद्रों और मतदाताओं की सूची जारी करेगा। इसी क्रम में चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के दिशानिर्देश भी तैयार कर लिए हैं। इसलिए निगम चुनाव की तारीख की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि निगम चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कीनिंग की सुविधा होगी।

मतदान से एक दिन पहले सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग से बुखार की जांच के बाद ही मतदाताओं को प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान किसी को बुखार होने पर दो बार और जांच होगी। दूसरी और तीसरी बार में भी बुखार की पुष्टि होने पर संबंधित मतदाता को एक टोकन उपलब्ध दिया जाएगा और अंतिम एक घंटे में वोट डालने की व्यवस्था की जाएगी।

संक्रमित भी कर सकेंगे मतदान : कोरोना से पीड़ित मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐसे मतदाताओं के लिए अंतिम एक घंटे में वोट डालने की व्यवस्था होगी। मतदान केंद्रों पर शारीरिक दूरी के नियम के पालन के लिए दो गज की दूरी पर वृत्ताकार चिह्न् बनाए जाएंगे। एक बार में लाइन में 15 से 20 लोग खड़े होंगे। पुरुष, महिला, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए अलग-अलग तीन लाइनें लगेंगी।

वेटिंग एरिया की सुविधा : सभी मतदान केंद्रों पर वेटिंग कक्ष बनाया जाएगा, जहां मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था होगी। सभी केंद्रों के प्रवेश और निकास गेट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी होगा। जो मतदाता बगैर मास्क के पहुंचेंगे उन्हें मतदान केंद्र पर ही मास्क उपलब्ध कराया जाएगा।

चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और पोलिंग एजेंट को कोरोना के दोनों डोज टीकाकरण के बगैर मतदान केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। चुनावी रैलियों में भी शारीरिक दूरी के नियम के पालन के लिए एक-दो गज के अंतराल पर घेरा बनाया जाएगा। साथ ही राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को मास्क, सैनिटाइजर व थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी।

Related Articles

Back to top button
Event Services