जानिए कैसे ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बेहद कम प्रीमियम पर मिलता है इंश्योरेंस का फायदा
महामारी के समय में हर एक व्यक्ति के पास जीवन बीमा (Life Insurance) का होना बहुत आवश्यक है। जीवन बीमा किसी भी तरह की दुखद या आकष्मिक घटना घट जाने पर यह परिजनों को आर्थिक रूप से संबल प्रदान करता है। आर्थिक रूप से कमजोर लोग अधिक प्रीमियम वाले लाइफ इंश्योरेंस का लाभ नहीं उठा पाते हैं। अगर आप जीवन बीमा के लिए अधिक प्रीमियम का भुगतान नहीं कर सकते, तो नाम मात्र प्रीमियम वाली सरकारी बीमा योजना का भी लाभ ले सकते हैं। केंद्र सरकार ने सस्ते प्रीमियम वाली जीवन बीमा स्कीम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) चला रखी है। इस योजना में 55 साल तक लाइफ कवर मिलता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ हर एक भारतीय उठा सकता है।
इस सरकारी बीमा योजना में 18 से 50 साल तक के वयस्क भारतीय व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। साथ ही इसमें भी बीमा कवर दूसरे लाइफ इंश्योरेंस की तरह से ही मिलता है। ग्राहक इस बीमा का लाभ तभी ले सकते हैं, जब बैंक में सेविंग अकाउंट हो। इस योजना में 2 लाख रुपए तक बीमा कवर मिल सकता है।
बेहद कम है प्रीमियम
इस सरकारी बीमा योजना में सालाना प्रीमियम केवल 330 रुपये है। इसमें 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। इसका हर साल रिन्युअल होता है। बीमा की मियाद 1 जून से 31 मई के बीच होती है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में कोई बीमाधारक अगर प्रीमियम नहीं भर पाता है, फिर भी वह दोबारा सालाना प्रीमियम देकर इस योजना में वापसी कर सकता है। इसके लिए उसे अपनी अच्छी सेहत का सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा।
कैसे कर सकते हैं क्लेम
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमाधारक के साथ अनहोनी होने पर नॉमिनी क्लेम फॉर्म मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ भरकर उस बैंक से क्लेम ले सकता है, जहां बैंक खाता है। इस पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये तक की रकम प्राप्त होती है। इस योजना में लाइफ कवर 55 साल की उम्र तक मिलता है। यहां बता दें कि कोई भी ग्राहक सिर्फ एक बैंक अकाउंट और एक इंश्योरेंस कंपनी के साथ ही इस स्कीम का लाभ सकता है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601