चम्पावत में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर डीपीओ का कार्यभार संभालने पहुंची महिला को पुलिस ने किया अरेस्ट
चम्पावत में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर डीपीओ का कार्यभार संभालने पहुंची एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। विभागीय अधिकारियों की पूछताछ के बाद इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ। मामला खुलने पर बचकर भागने की कोशिश कर रही महिला को चल्थी पुलिस ने रास्ते में पकड़ लिया। फिलहाल महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है।
शनिवार को एक महिला अन्य तीन लोगों के साथ डीपीओ कार्यालय पहुंची। यहां पूछताछ के बाद महिला ने बताया कि ज्वॉइनिंग के बाद वह जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) के पद पर शनिवार को ड्यूटी करने आई है। इसके बाद डीपीओ राजेंद्र बिष्ट कार्यालय पहुंचे। उन्होंने महिला से तैनाती के कागज मांगे तो महिला ने कागज दिखाए।
तैनाती आदेश को देखकर उन्होंने निदेशालय में फोन कर महिला की नियुक्ति के बारे में जानकारी ली तो वहां से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं होने की बात कही गई। शक के आधार पर डीपीओ बिष्ट ने महिला को सीडीओ कार्यालय चलने को कहा। लेकिन इसी दौरान महिला अपने साथ आए लोगों के साथ कार में सवार होकर वहां से खिसक ली। एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने बताया कि महिला और उसके साथ आए लोगों को चल्थी में पकड़ लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601