Biz & Expo

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट 0.85% गिरावट के साथ 2.06 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा

लगातार ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट का दौर जारी है. 14 सितंबर 2021 यानी मंगलवार के दिन  ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट गिरावट देखने को मिला है और यह 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2.06 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. वहीं Total crypto market volume की बात करें तो यह 139.62 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है और इसमें 28.7 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है.

वहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही थी. बता दें कि इसमें पिछले 24 घंटों में इसमें 0.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इसका मार्केट प्राइस 45,160.42 तक पहुंच गया है. पिछले हफ्ते बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी और यह 50 हजार डॉलर से ऊपर Trade कर रहा था. लेकिन, पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद इसमें फिर से तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि अप्रैल के महीने में यह 65,000 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा था.

वहीं Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी में 3.10  प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 0.24 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.  इसके अलावा Ether में 0.99 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 3,306.15 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. Cardano में  3.15 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह 2.40 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.

वहीं Binance Coin में 1.90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 400.72 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. Polkadot में 8.21 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह 34.45 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Solana क्रिप्टोकरेंसी में 1.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और यह 166.83 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.

Related Articles

Back to top button