Food & Drinks

कहवा पीने के लिए कश्मीर जाने की नहीं जरूरत

कितने लोगों के लिए : 5

सामग्री :

2 टेबलस्पून चायपत्ती, 2 कप पानी, 10-12 केसर के धागे, 1 इंच दालचीनी स्टिक, 1 इलायची
गार्निशिंग के लिए सामग्री
1/2 टीस्पून सूखी हुई गुलाब की पंखुड़ियां, 1 टेबलस्पून नट्स पाउडर

विधि :

– एक सॉसपैन में पानी गर्म करें।
– इसमें सामग्री डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
– अब धीमी आंच पर इसे लगभग 4 मिनट तक सभी चीज़ों को उबाल आने तक पकने दें।
– अच्छी तरह पकने के बाद इसे दो कप में छान लें।
– इन कप में ऊपर से गुलाब की पंखुड़ियां और नट्स पाउडर डालकर गार्निश करना न भूलें।

Related Articles

Back to top button