Uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, देहरादून समेत कई जगह हो सकती है तेज बारिश

देहरादून, उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में आज मंगलवार को मौसम बदल गया। देहरादून समेत कई जगह तेज बौछारें पड़ी। वहीं, शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पिथौरागढ़, चमोली और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में तेज बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाईवे नरकोटा, खाकरा व सिरोबगड़ में अवरुद्ध है।

प्रदेश में इन दिनों मानसून की रफ्तार मंद है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार के बाद इसमें तेजी आ सकती है। हालांकि यह एक या दो दिन ही रहेगी। इस बीच अधिकतर जिलों में बंद सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया है, लेकिन चट्टानों के दरकने का सिलसिला बना हुआ है। सोमवार को टिहरी जिले में ऋषिकेश से करीब 50 किलोमीटर दूर चम्बा के निकट पहाड़ी दरकने से गंगोत्री हाईवे बाधित हो गया। करीब तीन घंटे बाद मार्ग पर यातायात बहाल किया जा सका। इसके अलावा नैनीताल, हल्द्वानी एवं आसपास के इलाकों में शाम को आधा घंटो बारिश हुई। पिथौरागढ़ जिले में पूर्व से बंद करीब 14 मार्ग अब तक नही खोले जा सके हैं।

Related Articles

Back to top button