असम 12वीं की स्पेशल परीक्षा परिणाम कुछ देर में होगा घोषित
असम काउंसिल ऑफ हॉयर सेकेंड्री एजुकेशन (Assam Council of Higher Secondary Education, AHSEC) आज यानी कि 11 दिसंबर, 2021 को 12वीं की स्पेशल परीक्षा (AHSEC Class 12 special exam results) का परिणाम जारी करेगा। इसके अनुसार, 12वीं की स्पेशल परीक्षा की तिथि 18 सितंबर, 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर स्कोर चेक कर सकते हैं।
इस साल, राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया और आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर असम एचएस परिणाम 2021 घोषित किया गया था। हालांकि, एएचएसईसी ने उन छात्रों को स्पेशल परीक्षा देने की अनुमति दी थी, जो अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं थे। इस वर्ष, कला में 98.93%, विज्ञान में 99.06% छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। इसके अलावा, स्टूडेंट्स ध्यान दें कि नीचे डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
Assam HS Result 2021: असम 12वीं की स्पेशल परीक्षा रिजल्ट ऐसे करें चेक
असम 12वीं कक्षा की स्पेशल परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को उम्मीदवारों को असम काउंसिल ऑफ हॉयर सेकेंड्री एजुकेशन, एएचएसईसी की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ‘एचएस रिजल्ट 2021 असम (विशेष परीक्षा)’ लिंक पर जाएं। (12 बजे सक्रिय होने के लिए)। इसके बाद लॉग इन करने के लिए छात्र का रोल नंबर, कैप्चा कोड और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।’परिणाम प्राप्त करें’ लिंक पर क्लिक करें और एएचएसईसी कक्षा 12 विशेष परीक्षा परिणाम देखें
इसके अलावा, भविष्य के संदर्भ के लिए परिणामों का एक प्रिंटआउट लें।
वहीं इस संबंध में असम के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया है, “एएचएसईसी द्वारा आयोजित एचएस फाइनल परीक्षा, 2021 (विशेष) के परिणाम 11 दिसंबर 2021 को दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे। यह http://ahsec.assam.gov.in पर उपलब्ध होगा।” वहीं असम एचएस रिजल्ट 2021 पर अधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601