Religious

अल्मा मातेर विद्यालय में जन्माष्टमी- महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

किंडरगार्टन के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया...

बरेली : इस अवसर पर किंडरगार्टन  से लेकर कक्षा दो तक के विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया।  सभी विद्यार्थी कृष्ण का रूप धारण कर विद्यालय उपस्थित हुए तथा कार्यक्रम का शुभारंभ  बच्चों ने विष्णु के दशावतार को विभिन्न रूप से प्रदर्शित किया और प्रत्येक रूप के उत्पत्ति  के बारे में बताया  इसके पश्चात  गीता के उपदेशों को शिक्षिका प्रगति शर्मा  ने अति उत्तम ढंग से प्रस्तुत किया तथा भगवत गीता के अध्याय 12 के अर्जुन तथा कृष्ण के संवाद को पवन  व यश ने अभिनय पूर्ण बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया तत्पश्चात छोटे छोटे नन्हे बच्चों ने शिक्षिका समता पांडे  के निर्देशन में  अच्युतम केशवम राम नारायणम  भजन  को बहुत  मनमोहन ढंग से प्रस्तुत किया सभी बच्चों ने वातावरण को कृष्णमय कर दिया कार्यक्रम के अंत में यदा यदा ही धर्मस्य श्लोक का उच्चारण कर एवं कृष्ण के उत्पत्ति के स्वरूप को प्रदर्शित करते हुए पवन ने कार्यक्रम के वातावरण को आनंदमय कर दिया जिस में उपस्थित कार्यक्रम के विशेष अतिथि  नीतू अरोड़ा एवं अंजना अरोड़ा संपूर्ण दृश्य को देखकर भावविभोर हो गए तथा रचनात्मक कार्यक्रम की सराहना की एवम  उपस्थित नन्हे-मुन्ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम तथा उप प्रधानाचार्य शुभेंदु दत्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रगति शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button