अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पार्कों से लेकर अनेक जगहों पर किया जा रहा योगाभ्यास, राज्यपाल-CM ने भी राजभवन में किया योग
आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को शहर योगमय हो गया। शहर के पार्कों से लेकर अनेक जगहों पर योगाभ्यास किया जा रहा है। डा. राम मनोहर लोहिया पार्क गोमतीनगर, जनेश्वर मिश्र पार्क, स्वर्ण जयंती पार्क इंदिरा नगर, राजा रामपाल पार्क कैसरबाग, जोगर्स पार्क, नींबू पार्क, अरविंदो पार्क, बेगम हजरत महल पार्क, कारगिल शहीद पार्क, काकोरी शहीद पार्क, रिवर फ्रंट और ऊदा देवी पार्क में योग शिविर चल रहा है। इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राजभवन में योग किया।
नवयुग कन्या महाविद्यालय में अमृत योग सप्ताह मनाया गया। अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी करवाई गईं। मंगलवार को योग दिवस के अवसर पर विजेता छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कालेज, चारबाग में सुबह छह बजे से योगाभ्यास शुरु हुआ। उप्र संस्कृत संस्थानम् द्वारा इंदिरा नगर स्थित संस्थान कार्यालय में आरोग्य क्षमता की वृद्धि में योग का महत्व विषयक गोष्ठी हुई।
अवध गर्ल्स डिग्री कालेज में सुबह साढ़े नौ बजे से योग अभ्यास शुरू किया गया। पार्थ चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा तेलीबाग के सैनिक नगर में सुबह 5:45 बजे से योग शिविर लगा। ध्यान फाउंडेशन एवं अहिमर्दन पातालपुरी हनुमान जी मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा लेटे हुए हनुमान मंदिर पंचवटी घाट पर योगाभ्यास किया गया। नव अंशिका फाऊंडेशन द्वारा योग जागरूकता अभियान के अंतिम दिन मंगलवार को योग के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन रेल विहार सोसाइटी में किया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दैनिक जागरण और आर्ट आफ लिविंग के तत्वावधान में मंगलवार को आनलाइन योग सेशन हुआ। इसमें आर्ट आफ लिविंग संस्था से जुड़े वरिष्ठ योग प्रशिक्षक ने हिस्सा लिया। इसमें पिछले कई वर्षों से आर्ट आफ लिविंग से जुड़ीं नीरू शर्मा एवं भूमिका यागवानी ने प्रशिक्षण दिया। वहीं, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने भी योग शिविर में हिस्सा लिया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601