YouTube के लेटेस्ट फीचर, YouTube Shorts से घर बैठे हर महीने करें 7.5 लाख तक की कमाई….
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) से लगभग सभी लोग परिचित होंगे. यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप मुफ्त में लगभग किसी भी विषय पर वीडियो देख सकते हैं. गानों और मनोरंजन से लेकर पढ़ाई और इतिहास तक, यूट्यूब पर हर तरह का कंटेन्ट मौजूद है. ये कंटेन्ट वहां आपके और हमारे जैसे आम लोग ही डालते हैं और व्यूज के हिसाब से उससे पैसे भी कमाते हैं. आज हम आपको यूट्यूब के लेटेस्ट फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे हर महीने 7.5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
YouTube का लेटेस्ट फीचर
यूट्यूब ने सितंबर, 2020 में एक नया फीचर, YouTube Shorts लॉन्च किया जिसने दो साल से भी कम समय में 5 ट्रिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. YouTube Shorts की मदद से क्रीऐटर्स काफी पैसे कमा सकते हैं और इसमें भी कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जो कमाई का जरिया बनकर सामने आए हैं.
ऐसी वीडियोज बनाकर कमाएं लाखों रुपये
कंपनी ने यूट्यूब शॉर्ट्स फंड्स के तौर पर कंपनी ने साल 2021-2022 के लिए 10 करोड़ डॉलर्स (करीब 748.71 करोड़ रुपये) का फंड जोड़ा है. कोई भी व्यक्ति इस फंड का हिस्सा बनकर पैसे कमा सकता है. ऐसा करने के लिए लोगों को यूनिक शॉर्ट्स यानी छोटी-छोटी वीडियोज बनानी होंगी जो यूट्यूब देखने वालों को पसंद आएं.
कौन कमा सकता है पैसे
अगर आप सोच रहे हैं कि यूट्यूब शॉर्ट्स से कौन पैसे कमा सकता है तो हम बता दें कि यूट्यूब ने अपने ब्लॉग में बताया है कि वो हर महीने उन शॉर्ट्स क्रीऐटर्स से बात करते हैं जिनके कंटेन्ट पर ज्यादा व्यूज आए होते हैं। आपको बता दें कि यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के साथ-साथ हर उस क्रीऐटर के पास पैसे कमाने का मौका है जो कंपनी की गाइडलाइन्स को दिमाग में रखकर शॉर्ट्स बनाता है.
रखें इन बातों का ध्यान
YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ऐसी वीडियोज बनानी चाहिए जो कंपनी की गाइडलाइन्स का सम्मान करें. साथ ही, अगर क्रीऐटर की उम्र 13 से 18 साल के बीच है तो उनके पास पेरेंट या गार्डीअन एक्सपर्ट टर्म होना चाहिए. साथ ही, पेमेंट के लिए आपको Adsense account सेटअप करना होगा और पिछले 180 दिनों में क्रीऐटर ने कम से कम एक एलिजिबल शॉर्ट अपलोड जरूर बनाया हो.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601