GovernmentHaryanaPunjab

नशे से दूर रहें युवा :  डॉ अरविंद शर्मा

चंडीगढ़ , हरियाणा के सहकारिता, पर्यटन एवं कारागार मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने किसान मसीहा चौधरी छोटू राम जयंती पर आयोजित मैराथन में युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया और कहा कि नशा मनुष्य की सामाजिक निष्ठा व धार्मिक प्रवृति को भी नष्ट करता है। नशे के खिलाफ समाज में जागरुकता लाएं, ताकि युवा नशे से दूर रहें। साथ ही उन्होंने चौधरी छोटूराम के जीवन पर भी प्रकाश डाला और कहा कि चौधरी छोटूराम मजदूर, गरीब व किसानों के सच्चे हितैषी थे और उन्होंने किसानों व मजदूरों को उनके हक के लिए लड़ना सिखाया।

          वे आज सुबह रोहतक पहुंचे और चौधरी छोटूराम की जयंती पर आयोजित मैराथन में शिरकत की और साथ ही कैबिनेट मंत्री ने युवाओं के साथ दौड़ लगाई।

          इस दौरान उन्होंने कहा कि चौधरी छोटूराम ने गरीब, मजदूर व किसानों के लिए जो कार्य किये वे अविस्मरणीय है।

          मैराथन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विश्वास और सबका साथ और सबका विकास की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों के चलते ही आज भारत को विश्व में अलग पहचान मिली है।

Related Articles

Back to top button