GovernmentHaryanaPoliticsPunjab

मोदी-नायब के नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे-डॉ अरविंद शर्मा

चंडीगढ़ , हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि 36 बिरादरी के आशीर्वाद से भाजपा की केंद्र व प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनी है। हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नेतृत्व में विकास को रफ्तार देंगे।

रविवार को  डॉ अरविंद शर्मा राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा की मौजूदगी में सोनीपत जिला के गांव मोई में 2 करोड़ 59 लाख 68 हजार 989 रुपए की लागत से राजकीय उच्च विद्यालय के नए भवन निर्माण का शिलान्यास करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी किसान, महिला, खेतिहर, युवा, बुजुर्गों के साथ-साथ हर समुदाय की भलाई के लिए काम कर रहे हैं और हमें निरन्तर उनकी भावना को मजबूत करना है। उन्होंने अधिकरियों को निर्देश दिए कि वो जनहित से जुड़ी समस्याओं पर स्वतः  संज्ञान लेकर उनके समाधान के लिए काम करें। इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए मांग पत्र को स्वीकार करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने मौके पर ही अधिकारियों को सभी मांगों की फिजिबलिटी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। यही नहीं उन्होंने गांव में पीने के पानी, मोई से खानपुर सडक़, बिजली फीडर, खेतों में पानी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button