Sports

आईपीएल 2023 में Ravi Kishan क्यों कर रहे है भोजपुरी कमेंट्री? खुद बताई इसके पीछे की असल वजह

आईपीएल 2023 की शुरुआत बेहद ही रोमांचक तरीके से हुई है। इस बार एम्पैक्ट प्लेयर के नियम से लेकर जियो सिनेमा ऐप द्वारा दिखाई जा रही लाइव स्ट्रीमिंग ने हर जगह सुर्खियां बटोर ली है। बता दें कि जियो सिनेमा ऐप पर दर्शक मुफ्त में आईपीएल 2023 के मैचों का लुत्फ उठा रह है

इस ऐप की खासियत ये भी है कि कुल 12 अलग-अलग भाषाओं में आईपीएल 2023 के मैचों की स्ट्रीमिंग की जा रही है, जिसमें से सबसे ज्यादा लाइमलाइट भोजपुरी भाषा ने लुटी है। भोजपुरी कमेंटेटर्स का जलवा हर मैच में नजर आ रहा है। आईपीएल के पहले मैच से ही फैंस भोजपुरी कमेंटेटर रवि किशन की आवाज को खूब पसंद कर रहे है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं आखिर क्यों और किस वजह से रवि किशन आईपीएल 2023 में भोजपुरी कमेंट्री कर रहे है?

दरअसल, आईपीएल 2023 (IPL 2023) के सभी मैच दिखाने के डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा के पास हैं, जिसमें कुल 12 भाषों में स्ट्रीमिंग की जा रही है। इन 12 भाषाओं में इंग्लिश, हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और भोजपुरी शामिल है। बता दें कि इन सभी भाषाओं में से भोजपुरी भाषा ने हर किसी को काफी इंप्रेस किया है।

गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के ओपनिंग मैच से रवि किशन ने भोजपुरी में कमेंट्री कर फैंस को अपना दीवाना बना दिया है। मैच से ज्यादा फैंस ने रवि किशन की कमेंट्री के जमकर मजे लिए और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ की। इस बीच हाल ही में रवि किशन (Ravi Kishan) ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने भोजपुरी कॉमेंट्री करने का फैसला क्यों किया?

Related Articles

Back to top button
Event Services