Politics

ईडी के अगले निशाने पर कौन होगा ?

हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है और अब ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को 5 वा समन भेजा है अगला नंबर किसका केजरीवाल का या तेजस्वी यादव का या लालू यादव का या फिर राहुल गांधी का या ये कहे बारी बारी सबका आखिर कौन होगा ईडी का अगला शिकार आखिर बीजेपी चाहती क्या क्या लोकसभा चुनाव से पहले सारा विपक्ष जेल चला जाए

जी हाँ बीजेपी कहती है की ये सब भ्रष्टाचार के नाते हो रहा है भ्रष्टाचार की कारवाई के चलते ये सब हो रहा है हम भी मानते है भ्रष्टाचार पर कारवाई होनी चाहिए पर विपक्ष के खिलाफ ही क्यों अगर बीजेपी सिद्धांतों पर बनी रहती तो अजित पवार, छगन भुजबल, हेमंत बिसवा, नारायण राणे बहुत लंबी लिस्ट है ये बीजेपी पार्टी मे अहम पदों पर विराजमान न होते

 विपक्ष के इन नेताओं के अलावा आरजेडी नेता लालू यादव, तेजस्वी यादव से लेकर टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, अशोक गहलोत के बेटे, शरद पवार के रिश्तेदार, शिवसेना यूबीटी के संजय राउत, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, केसीआर की बेटी तक पर ईडी की किसी न किसी तरह की कार्रवाई चल रही है। नेहरू-गांधी परिवार में सोनिया और राहुल भी ईडी की जाँच के दायरे में हैं। यानी चुनाव से पहले पूरे के पूरे विपक्ष पर ईडी का किसी न किसी तरह का मामला है।

हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया अब चंपई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्रीं होंगे अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 5वीं बार समन भेजा और 2 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। अब केजरिवाल पेश होंगे या नहीं क्या पता कल केजरिवाल को गिरफ्तार कर ले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार हाल के दिनों में लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में ईडी के आरोप पत्र के मुताबिक लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव, पत्नी और बेटी भी केस में शामिल हैं। लैंड फॉर जॉब से जुड़े ऐसे सात मामले हैं जिसकी केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है। इस केस में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती आरोपी हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services