हनुमान जयंती कब है, जानें- पूजा विधि और क्यों मनाई जाती है
Hanuman Jayanti 2023 Date Kab Hai, Puja Vidhi, Muhurat in Hindi:- हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पावन पर्व मनाया जाता है। इस बार हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023, गुरुवार को है। पूर्णिमा तिथि 5 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 19 मिनट से शुरू होकर, 06 अप्रैल 2023, गुरुवार को 10 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी। पूजा का शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल, गुरुवार को 06:06 मिनट से 07 बजकर 40 मिनट तक है। इस बार लोगो के बीच हनुमान जयंती की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति है। ऐसे में आप हमारे इस लाइव ब्लॉग में हनुमान जयंती की सही तारीख, पूजा विधि, मुहूर्त मंत्र, आरती, कथा से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सनातन धर्म में हनुमान जयंती के पावन पर्व का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की विधिवत पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण (Hanuman Jayanti 2023) होती हैं। तथा जीवन में आने वाले सभी विघ्न बाधाओं का अंत (Hanuman Jayanti 2023 Date In India) होता है। साथ ही इस दिन कुछ खास उपाय करने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन हनुमान जी का प्राकट्य हुआ था। महाभारत काल में वर्णित एक कथा के अनुसार हनुमान जी आज भी सशरीर धरती पर वास (Hanuman Jayanti 2023 Shubh Muhurat) करते हैं। हिंदू धर्म में हनुमान जी को कलयुग का देवता माना जाता है। मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की उपासना मात्र से साधक को बल, बुद्धि, धन व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601